लखीमपुरखीरी, अप्रैल 15 -- सदर कोतवाली क्षेत्र में कोल्डड्रिंक व्यापारी को लाठियों से पीटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पीड़ित ने घटना के पीछे जमीन बंटवारे की रंजिश बताई है। हालांकि कुछ लोग इसके पीछे शराब बेचने का विवाद भी बता रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने दो को धर लिया। सदर कोतवाली के गांव छाउछ निवासी जगदीश कुमार अपने गांव के बाहर ही बेहजम रोड पर कोल्ड ड्रिंक की दुकान चलाते हैं। पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह करीब पौने आठ बजे वह अपनी दुकान खोल रहे थे। तभी वहां कोटखेरवा निवासी राजेश वर्मा, रोहित वर्मा और छाउछ निवासी अनुज वर्मा आ गए। उनके साथ एक युवक और था। सभी ने उनको लाठी डंडों से जमकर पीटा। आरोपियों से जगदीश क...