रांची, नवम्बर 18 -- रांची। कोकर चूना भट्टा निवासी आशीष साहू ने गोपाल साव और उनके दो पुत्रों पर मारपीट और चार लाख रुपया लूट लिया। दुकान खोलने पर उनके प्रतिष्ठान में आग लगाने की धमकी दी है। आशीष साव ने गोपाल व उनके दो पुत्रों के खिलाफ कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आशीष ने पुलिस को बताया कि 2018 में उनके द्वारा गोपाल को छह साल में 12 लाख रुपए कारोबार के लिए दिया था। इस एवज में अपर बाजार में उन्हें गोपाल ने एक दुकान दिया। कहा कि जब वह पैसा दे देगा तो दुकान उसका हो जाएगा। वह अन्य राशि देने में आसमर्थ है। इसी दौरान 14 नवंबर को गोपाल अपने दो पुत्र समेत अन्य के साथ उनके प्रतिष्ठान पहुंचे और उनके साथ मारपीट की। दुकान में लूटपाट कर जान से मारने की धमकी भी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...