रुद्रपुर, जुलाई 4 -- दिनेशपुर, संवाददाता। दूध की डेयरी में घुसकर दंपति से बेरहमी से मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वार्ड छह निवासी निरंजन मंडल ने थाने में तहरीर देकर बताया था कि जाफरपुर में उसकी दूध की डेयरी है। बुधवार की रात को जाफरपुर के छह से अधिक लोगों ने दुकान में घुसकर उसकी पत्नी से मारपीट की। इसमें उसकी पत्नी घायल हो गई। आरोप है कि हमलावरों ने दुकान में आग लगाने और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। मारपीट की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जाफरपुर निवासी सतीश अरोरा, सागर अरोरा, नरेश अरोरा, पंकज अरोरा, वरुण अरोरा, और तनु आरोरा के खिलाफ धारा 115(2),190,191(2), तथा 351(2) के तहत केस दर्ज किया है। मामले में सीओ डीआर वर्मा ने बताया कि मामले की जांच एस...