सीवान, जुलाई 16 -- गोपालपुर/हुसैनगंज, एक संवाददाता। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टेढ़ीघाट बाजार स्थित फास्ट फूड की एक दुकान में सोमवार को घुसकर तोड़फोड़ एवं मारपीट की गई। जिसके बाद मड़कन निवासी दुकान मालिक विनय सिंह ने हुसैनगंज थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। विनय सिंह ने बताया कि पूर्व में 28 जून को चार लोग उनके घर में घुसकर उनके परिवार के लोगों के साथ मारपीट एवं लूटपाट किया था। जिसके बाद विनय सिंह द्वारा न्यायालय में परिवाद दाखिल किया गया था और अभी मामला प्रथम श्रेणी न्यायालय में लंबित है। इस केस को उठा लेने के लिए लगातार धमकी मिल रही थी। किंतु धमकी का असर नहीं होता देख सभी अभियुक्तों ने इस बार सोमवार को टेढ़ीघाट स्थित फास्ट फूड दुकान पर हथियार से लैस होकर आए। पहले तो केस उठाने की धमकी दी। फिर इनकार करने पर गाली - गलौज एवं मारपीट...