रुडकी, दिसम्बर 12 -- क्षेत्र की नई बस्ती में एक बिजली की दुकान पर कुछ युवकों ने तोड़फोड़ और दुकान मालिक हमला कर दिया। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। नई बस्ती निवासी मशकूर ने बताया कि 29 नवंबर को उनका बेटा जीशान दुकान पर मौजूद था। इसी दौरान आसिफ, साहिल, शब्बीर और साजिद नाम के युवक दुकान में जबरन घुस आए और तोड़फोड़ करते हुए गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने जीशान पर हमला कर उसे घायल कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिन्हें देख आरोपी फरार हो गए। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर चारों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...