सहारनपुर, दिसम्बर 23 -- कोतवाली मंडी क्षेत्र के होली चौक सर्राफा बाजार में दिनदहाड़े एक ज्वेलरी दुकान में घुसकर आरोपी ने ज्वेलर के बेटे पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में युवक का सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गया। इस वारदात से पूरे बाजार में दुकानदारों के बीच दहशत फैल गई। फिलहाल आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात क्षेत्र की प्रेमपुरी कॉलोनी निवासी पीड़ित ज्वेलर अतर सिंह पुत्र रामकला सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी दुकान मोहल्ला कायस्थान होली चौक सर्राफा बाजार में है। घटना के समय वह खुद दुकान पर बैठे थे और उनका बेटा विकास कश्यप भी ज्वेलरी शॉप पर काम कर रहा था। इसी दौरान आरोपी ईशान उर्फ चिराग पुत्र वेदभूषण दुकान में घुस आया। आरोप है उसने दुकान में घुसते ही पीड़ित के बेटे वि...