बुलंदशहर, फरवरी 17 -- ककोड़ कस्बे के मोहल्ला व्यापारियान में दुकान में घुसकर गाली-गलौज करने का विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। जिसमें दंपति और उनका पुत्र घायल हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मोहल्ला निवासी राशिद ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि रविवार शाम उसकी दुकान पर मोहल्ला निवासी चार लोग आये और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडे से मारपीट शुरू कर दी। हमले में राशिद उसकी पत्नी शर्मिला व पुत्र सुभान घायल हो गए। आरोपियों ने दुकान में तोड़फोड़ भी की। जिससे काफी नुकसान हो गया। मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मोहल्ला निवासी साद, यामीन मेंबर, हनीफ...