प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 25 -- रानीगंज। थाना क्षेत्र के रस्तीपुर गांव निवासी महेश कुमार गुप्ता वीठलपुर ने अपने मकान में कपड़े की दुकान खोल रखी है। आरोप है रविवार शाम 4:30 बजे कुछ अराजकतत्व पहुंचकर गाली गलौच करने लगे। विरोध करने पर उसे डंडे से मारने लगे। वह बचाकर दुकान में भागा तो अंदर घुसकर मारापीटा। आरोप है कि दुकान में रखे 4000 रुपये भी ले गए। पीड़ित ने घटना की तहरीर दी है। एसआई राज नारायण यादव ने बताया कि घटना की शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...