फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 25 -- मोहम्मदाबाद। कस्बा के मोहल्ला आजाद नगर निवासी सचिन चौरसिया ने थाना क्षेत्र के गांव पसनिगपुर निवासी एक व्यक्ति व उसकी पत्नी एवं पुत्र के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया है कि वर्ष 2019 में सचिन ने उक्त व्यक्ति से छह बीघा खेत का बैनामा कराया था l बैनामा में सचिन ने 35 लाख रुपया नगद तथा 10 लाख रुपये चेक के द्वारा पसनिगपुर निवासी उक्त व्यक्ति को दिए थे l बैनामा कराने के बाद सचिन ने उक्त व्यक्ति को ही खेत बंटाई पर दे दिया l 22 जुलाई को उक्त व्यक्ति ने सचिन से कहा कि मेरा खेत वापस कर दो l सचिन ने उससे कहा की कि जब खेत मैंने बैनामा कर लिया है तो अब तुम्हारी नीयत बिगड़ रही है l जिसके बाद उक्त व्यक्ति चला गया l 25 जुलाई को वह अपनी पत्नी एवं पुत्र को लेकर सचिन चौरसिया की सराफा बाजार स्थित दुकान में घुसकर तोड़फोड़ करने लगा...