नोएडा, जून 6 -- चोरी करने के बाद ऑटो में बैठकर भागे एक चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा ग्रेटर नोएडा, संवाददाता । बिसरख कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी में स्थित एक दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचे चोरों ने कपड़े, जूते, चप्पल आदि सामान चोरी कर लिया। इसके बाद चोर ऑटो में बैठकर फरार हो गए। दुकानदार ने एक चोर को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया। चिपियाना बुजुर्ग स्थित पंचशील कॉलोनी में सतीश चंदेला अपने परिवार के साथ रहते हैं। कॉलोनी में उनकी कपड़ों की दुकान है। पीड़ित ने बताया कि मंगलवार को वह और उनका बेटा दुकान में बैठे थे। इस बीच ऑटो से चार महिलाएं और दो पुरुष ग्राहक बनकर दुकान पर पहुंचे। महिलाओं ने दुकानदार बाप-बेटे को बातों में उलझा कर कपड़े, जूते, चप्पल आदि सामान चोरी कर लिया। इसके बाद चोरी किए गए सामान को ऑटो में रखकर वहां से फरार हो गए। दुकानदार को ...