प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 15 -- पट्टी। क्षेत्र के बहुता गांव में चाय की दुकान पर गैस सिलेंडर लीकेज से दंपती झुलस गए। दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। बहुता निवासी 55 वर्षीय कृपाशंकर पटेल ने घर के समीप ही चाय-पान की दुकान खोल रखी है। रविवार शाम करीब चार बजे चाय बनाते समय चूल्हे से गैस लीक होने लगी। गैस लीकेज की जानकारी होते ही रेग्युलेटर बंद कर दिया, लेकिन सिलेंडर से निकली गैस से चूल्हे के करीब आग लग गई। इससे कृपा शंकर और उसकी पत्नी प्रभावती गंभीर रूप से झुलस गए। आसपास के लोगों ने शोर मचाते हुए आग बुझाई और दोनों को दुकान से बाहर निकाल लिया। परिजन उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...