खगडि़या, अगस्त 11 -- बेलदौर, एक संवाददाता तिलाठी गांव निवासी देव कुमार साह के पुत्र पवन कुमार ने थाने में रविवार को आवेदन देकर दुकान में चदरा के बने गेट को तोड़कर चोरी की शिकायत की है। घटना शनिवार की देर रात की बताई जा रही है। पीड़ित दुकानदार को इसकी जानकारी रविवार की सुबह मिली जब वह दुकान खोलने के लिए पहुंचा। आवेदक के मुताबिक अज्ञात चोरों ने दुकान से रखे गुटखा, सिगरेट का चालीस डिब्बा सहित नकद पांच हजार रुपये की चोरी कर ली। इधर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...