नई दिल्ली, जून 14 -- अमेरिका में फ्लोरिडा के सैम्स क्लब स्टोर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां 70 वर्षीय पैट्रिक फ्रांसिस मिशेल नाम के व्यक्ति ने डिब्बाबंद मांस उत्पादों पर पेशाब कर दिया। इस तरह 10,500 डॉलर (लगभग 9 लाख रुपये) का नुकसान हो गया। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना ऑरलैंडो के पास स्थित थोक खुदरा स्टोर के 18वें गलियारे में हुई, जहां मिशेल को सर्विलांस कैमरों में स्पैम और वियना सॉसेज के ढेर के सामने खड़े होकर पेशाब करते हुए देखा गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह भी पढ़ें- Fact Check: 'इससे अच्छा बस से सफर कर लेते', क्या यह वायरल वीडियो अहमदाबाद का है? यह भी पढ़ें- महिला ने दफ्तर में सबके सामने उतार दी कलीग की पैंट, भरना पड़ा बड़ा हर्जाना मारियन काउंटी के डिटेक्टिव रॉनी विलियम्स ने बताया कि मिशेल ...