कौशाम्बी, दिसम्बर 29 -- मंझनपुर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के भद्दुरपुर गांव निवासी मो. शाहिद रजा ने बताया कि उसने टेवां में दुकान खोल रखी है। रविवार को दुकान पर बैठा था। तभी देवखरपुर निवासी सगे भाई साकिर अली, जाकिर अली, शाहिद अली व इनके सहयोगी वाहिद अली दुकान पर आए और पुरानी बातों को लेकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर पिटाई की। दुकान का सामान भी तोड़ डाला। मामले की शिकायत पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने घायल का मेडिकल करा दिया है। इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...