मधुबनी, मई 1 -- हरलाखी। बेनीपट्टी एसडीपीओ निशिकान्त भारती ने बुधवार को पिपरौन गांव में एक नशीली दवा दुकान में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दुकान से प्रतिबंधित नशीली दवा भी बरामद की गई। हालांकि दुकानदार मौके से फरार हो गया। इस बारे में जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने बताया कि पिपरौन गांव का नशीली दवा दुकानदार पहले से एनडीपीएस मामले में वांछित है। पुलिस को उसकी तलाश है। हरलाखी थाने में उसके खिलाफ केस भी दर्ज है। इसी आधार पर उसके दुकान में छापेमारी की गई है। कई प्रकार की प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद की गई है। जिसके आधार पर अलग से केस भी दर्ज की गई है। जल्द ही नशे के धंधेबाज दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...