लखीमपुरखीरी, मई 15 -- लखीमपुर। शहर के मोहल्ला बरखेरवा में एक दुकान के काउंटर का ताला तोड़कर चोर 740 रुपये की नगदी और आधार कार्ड चोरी कर ले गया। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए आरोपी को दुकानदार ने लोगों की मदद से पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। थाना फरधान के गांव कालाआम निवासी नीलेश वर्मा ने बताया कि उनकी बरखेरवा में दूध डेरी की दुकान है। बुधवार को दुकान के बाहर उसका काउण्टर रखा था। जिसमें करीब 740 रुपये व पिता मुनीष कुमार वर्मा का आधार कार्ड रखा था। सुबह काउंटर के ताले काट कर चोर उसमें रखे 740 रुपए व पिता का आधार कार्ड चोरी कर ले गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। ताला तोड़ते हुए दिख रहा युवक मोहल्ला गोटैय्या बाग निवासी इमरान है। दुकानदार ने लोगों की मदद से आरोपी को पकड़ लिया और सदर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी...