महाराजगंज, अक्टूबर 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम डिंगुरी के बेलहिया टोला पर सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां फर्नीचर की दुकान में काम कर रहे एक युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। वह काम करते समय स्विच बोर्ड में प्लग लगा रहा था कि अचानक करंट की चपेट में आ गया था। इस हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना के बाद कोहराम मच गया। डिगुरी के बेलहिया टोला पर फर्नीचर की दुकान में 25 वर्षीय संतोष प्रजापति काम करता था। सोमवार दोपहर में काम करते समय वह करंट लगने से बुरी तरह से घायल हो गया। उसे परिजन इलाज के लिए आनन-फानन में लेकर पीएचसी पनियरा पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई। बताया जा रहा ...