प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 27 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। पट्टी नगर के सिविल लाइन मोहल्ले में एक दुकान पर कब्जे को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। पुलिस मौके पर पहुंची तो आठ लोगों को पकड़कर कोतवाली ले गई। बताया गया कि सिविल लाइन में दुकान पर कब्जे को लेकर दो पक्ष में विवाद चल रहा है। पट्टी चौक के निवासी अनिल कुमार जैन ने कहा कि कोर्ट की ओर से उन्हें दुकान पर कब्जा दिया गया है। जबकि दूसरे पक्ष के ब्रिजेंद्र सोनी ने कहा कि न्यायालय से इस मामले में स्थगन आदेश है। इसलिए दुकान यहां पर नहीं खुल सकती। एक पक्ष के अनिल जैन सहित अन्य लोग दुकान पर कब्जा करने पहुंचे। शटर में लगे ताले को तोड़कर वह लोग वहां पर सामान रख रहे थे। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग भी आ गए। दोनों के बीच बाद विवाद हुआ। तो मारपीट शुरू हो गई। सूचना पर हल्का इंचार्ज गौरव त्रिवेदी फ...