गोंडा, जून 11 -- छपिया, संवाददाता। क्षेत्र के पहलवान गंज बाजार में मंगलवार देररात मिठाई की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जल गया। गनीमत रही कि दुकान में सो रहा पूरा परिवार धुंआ और लपटें देखकर जान बचाने में सफल रहा। किसी तरह से आग के बीच घरवाले बाहर निकल आए। ग्रामीणों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि चंद्र प्रकाश मोदनवाल की पहलवानगंज बाजार पायरखास में मिठाई की दुकान है। इसी में व्यवसाय करने के साथ पूरा परिवार भी रहता है। मंगलवार की रात पूरा परिवार दुकान में ही सो रहा था। रात करीब ढाई बजे किन्ही वजहों से दुकान में आग लग गई। आग की लपटें उठने के साथ धुआं पूरे घर में भरने लगा। इसकी जानकारी होते ही किसी तरह से आग की लपटों के बीच से पूरा परिवार जान बचाकर बाहर निकला। इसे बाद परिवार के लोगों ने शोर मचाना...