मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 29 -- मुजफ्फरनगर। पुरकाजी कस्बे में हलवाई मस्जिद की दुकानों में आशु फरीदी की मोटरसाइकिल की दुकान में आग लग गई। इससे लाखों का नुकसान हुआ है। आग की चपेट में आने से सर्विस और मरम्मत के आए 10 बाइकें जल कर राख हो गई। रास्ते से गुजर रहे ऑटो रिक्शा चालक फतेह ने सोमवार तड़के 5 बजे दुकान मालिक आशु को सूचना दी। मोहल्लेवासियों ने दुकान का शटर तोड़कर आग बुझाना शुरू किया। थोड़ी देर बाद फायर ब्रिगेड की मुजफ्फरनगर से गाड़ी आई और बेकाबू आग पर काबू पाया गया। दुकान मालिक आशू फरीदी ने बताया कि लगभग 10 मोटरसाइकिल जलकर समाप्त हो गई है। दुकान में रखें पार्ट्स पूरी तरह जल गए हैं । आग लगने का कारण बैटरी में शार्ट सर्किट और चिंगारी लगना बताया गया है। इस दौरान भारी भीड़ मौके पर मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...