भभुआ, अक्टूबर 7 -- ट्रैक्टर, बाइक, ई रिक्शा के कई टायर व पंक्चर बनाने के समान जले आग बुझाने के दौरान गैस सिलेंडर फटने से अग्निशमन कर्मी झुलसा (पेज तीन) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय भगवानपुर स्थित कन्या मिडिल स्कूल के पास की पंक्चर दुकान में सोमवार की रात अचानक आग लग गई, जिससे दुकान रखे विभिन्न तरह के वाहनों के टायर, पंक्चर बनाने के उपकरण व अन्य चीजें जलकर नष्ट हो गईं। बताया गया है कि सोमवार की रात पूर्णामासी पासी के पुत्र प्रेम पासी की दुकान में आग लग गई। दुकान में ट्रैक्टर, बाइक, ई रिक्शा के कई टायर व पंक्चर बनाने के समान रखे गए थे, जो जल गए। इसमें टायर के ट्यूब में हवा भरनेवाला उपकरण भी शामिल है। आग लगने की सूचना पर भगवानपुर थाने से अग्निशामक दल मौके पर पहुंचा और आग बुझाने के काम में जुट गया। इस दौरान गैस सिलेंडर फटने से एक अ...