सीवान, जून 24 -- महाराजगंज, एक संवाददाता। अनुमंडल मुख्यालय के मोहन बाजार स्थित आजाद पेंटर की दुकान में रविवार की आग लग गई। आग से दुकान में रखे लाखों के सामान जलकर राख हो गए। घटना के संबंध में बताया जाता है कि आजाद पेंटर की दुकान में पेंटिंग एंव स्पेयर पार्ट्स की ब्रिकी होती है। रविवार की रात परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो रहे थे। तभी एकाएक दुकान के एक कोने से आग की लपट दिखाई दी। घरवाले अभी कुछ समझ पाते तभी आग ने भयंकर रूप ले लिया। देखते ही देखते दुकान जलकर पूरी तरह राख में तब्दील हो गया। अगल - बगल के लोगों ने तुरंत अग्निशमन को सूचना दी। अग्निशमन वाहन पहुंचते पहुंचते दुकान में रखे लाखों रूपये की सामग्री जलकर राख हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...