पाकुड़, नवम्बर 23 -- पाकुड़। प्रतिनिधि रेलवे फाटक के समीप नया सब्जी मंडी के एक सब्जी दुकान में आग लगने से लाखों रुपये की हरी सब्जियां और दुकान का अन्य सामान जलकर खाक हो गया। सूचना मिलते ही दमकल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया। घटना बीते शुक्रवार देर रात की है। पीड़ित गणेश प्रसाद भगत ने बताया कि रोज की तरह दुकान बंद कर घर चले गए थे। इतने में पड़ोसी द्वारा दुकान में आग लगने जानकारी हुई। उन्होंने बताया कि शादी विवाह का सीज़न है और शादी विवाह में लगने वाले सब्जी का ऑडर लिया था और दुकान के भी सब्जी के अलावा अन्य सामान भी जल गया। लगभग डेढ़ से दो लाख रुपये की हरी सब्जियां, जिनमें शिमला मिर्च, मशरूम, बीन्स और गाजर शामिल थे, पूरी तरह जल गई। 450 सब्जी के कैरेट भी आग की चपेट में आ गए। जिसकी कीमत करीब 50 हजार होगी। आग की लपटें देखकर कुछ लोग मौके पर ...