सीतामढ़ी, फरवरी 16 -- पिपराही,एक संवाददाता। पिपराही थाना क्षेत्र के ललुआ गांव में शुक्रवार की देर रात जगनारायण साह की दुकान में आग लगने से नगद सहित लाखों रुपये मूल्य की समाग्री जलकर राख हो गयी। अग्निशामन दस्ता पहुंच कर आग पर काबू पाया। हालांकि दमकल पहुंचने से पूर्व ही सभी समाग्री जल चुका था। गृह स्वामी ने बताया कि इस आगजनी की घटना मे कपङा तथा किराना दुकान का पांच लाख रुपए से ज्यादा मूल्य की सामग्री जलकर राख हो गई।गृहस्वामी का कहना है कि दुश्मनी से किसी ने दुकान में आग लगा दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...