मधेपुरा, नवम्बर 29 -- कुमारखंड,निज संवाददाता।प्रखंड के इसराइन खुर्द पंचायत स्थित खुर्दा चौक पर गुरुवार की रात करीब 11 बजे एक जेनरल स्टोर में आग लगने से पांच लाख का सामान जलकर राख होने की बात कही जा रही है। आग लगने से दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही दुकानदार पप्पू कुमार और आसपास के लोग पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाया गया। आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हो पाया है। अनुमान लगाया जा रहा कि शार्ट सर्किट से दुकान में आग लगी। पीड़ित दुकानदार पप्पू कुमार ने बताया कि आग लगने से जेनरल स्टोर का सारा सामान जल गया। अगलगी में करीब पांच लाख रुपए की क्षति हुई है। दुकान में कुछ भी नहीं बचा है। सीओ आकांक्षा ने बताया कि दुकान में आग लगने को लेकर सरकारी स्तर पर सहायता देने का प्रावधान नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्...