गाजीपुर, दिसम्बर 13 -- गाजीपुर, संवाददाता। शहर के गोराबाजार स्थित एक निजी दुकान में शनिवार की भोर में करीब पांच बजे आग लग गयी। जिससे करीब डेढ़ लाख का सामान का नुकसान हो गया। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग के दमकल से कर्मियों ने आग पर काबू पाया। हालांकि तबतक सभी सामान जलकर खांक हो गया था। गोराबाजार स्थित मुसाफिर रिपेयरिंग सेंटर की दुकान में आग लग गयी। इसमें लोगों के घरों का उपकरण रिपेयरिंग के लिए रखा गया था। आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं मिल रही है। हालांकि अग्निशमन विभाग के अनुसार शार्ट सर्किट से आग लग गयी होगी। अग्निशमन अधिकारी भारतेंदु जोशी ने बताया कि सुबह करीब 5:34 पर आग लगने की सूचना मिली। जिसके बाद तत्काल 5:35 पर ही दमकल वाहन भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...