गोंडा, दिसम्बर 4 -- गोण्डा। कोतवाली देहात क्षेत्र के माधवपुर ग्राम पंचायत निवासी बाबू कनौजिया के दुकान में गुरुवार सुबह को अचानक आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित बाबू कनौजिया ने बताया कि वह घर में ही किराना और सब्जी की दुकान करता है। भोर में सब्जी लेने मंडी गया हुआ था। गांव के लोगों ने फोन कर बताया कि दुकान में आग लग गई है। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम के साथ स्थानीय लोगों ने आग बुझा दी। सूचना पर हल्का लेखपाल सुरेश सिंह ने पहुंच कर नुकसान का आंकलन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...