सुल्तानपुर, मई 21 -- दोस्तपुर, संवाददाता। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के कुम्ही गांव निवासी कोमल प्रजापति ने गांव के ही एक व्यक्ति पर फास्ट फूड की दुकान पर काम कराने के बाद मज़दूरी न देने और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। कोमल प्रजापति ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि अकबरपुर में फस्ट फूड की दुकान चलाने वाले व्यक्ति ने कुछ महीने पहले उन्हें और उनके पति को अपनी दुकान पर काम करने के लिए रखा था। आरोप है कि काम करने के बाद जब उन्होंने अपनी मजदूरी मांगी, तो दुकान मालिक द्वारा उन्हें धमकी दी जा रही है। कोमल प्रजापति ने यह भी आरोप लगाया है कि बीते 17 मई को जब वह अपने मायके जाने के लिए दोस्तपुर में एक ई-रिक्शा पर सवार हो रही थीं, तभी आरोपी ने उनके बैग की छीना-झपटी की और उन्हें जाने नहीं दिया। आरोपों की सच्चाई ...