लखनऊ, अप्रैल 11 -- मोहनलालगंज। गोपालखेड़ा में गुरुवार को बेकाबू बस ने परचून दुकान और एक ऑफिस में टक्कर मारी थी। हादसे में पांच सवारियों को भी चोट लगी थी। इस मामले में दुकान मालिक ने मुकदमा दर्ज कराया है। हुसैनगंज निवासी अशोक कुमार सिंह की गोपालखेड़ा में दुकान है। जिसे आदेश सिंह किराए पर चलाते हैं। एके सिंह के मुताबिक गुरुवार सुबह करीब 5.30 बजे लुधियाना से आ रही बस की टक्कर से दुकान टूटी थी। आरोप है कि बस ड्राइवर नशे में था। इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर बस नम्बर के आधार पर छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...