बस्ती, जून 1 -- बस्ती, निज संवाददाता। परसुरामपुर थानाक्षेत्र के सिकंदरपुर बाजार में शनिवार की रात चोर ने एक किराना स्टोर की दुकान को निशाना बनाया। छत पर बने गिमटी की दीवाल को तोड़कर चोर घर के अंदर प्रवेश हुए और चोरी कर ले गए। प्रदीप गुप्ता की सिकंदरपुर बाजार में प्रेम किराना स्टोर के नाम से दुकान है। प्रदीप गुप्ता का कहना है कि वह शनिवार रात भोजन करने के बाद परिवार के लोगों के साथ दुकान के पीछे आवासीय भाग में बने एक कमरे में सो रहे थे। रात में चोर छत की गुमटी की दीवाल तोड़कर अंदर प्रवेश किए। जिस कमरे में प्रदीप गुप्ता परिवार के सदस्यों के साथ सो रहे थे, उसमें बाहर से कुंडी लगा दिया। उसके बाद चोरों ने दुकान के अंदर प्रवेश करके चोरी कर ली। यहां से चोर कुछ खाने पीने की चीजों के साथ गल्ले में रखा करीब 20 हजार रुपया नगदी उठा ले गए। रविवार को भ...