मथुरा, अप्रैल 15 -- परिक्रमा मार्ग में दुकान को बेचने के बाद भी अभियुक्त द्वारा उस पर हक़ जमाने का आरोप लगाया गया है। नीयत बिगड़ने के बाद खरीददार को दुकान खाली करने की धमकी दी जा रही हैं और मारपीट की जा रही है। मामले में रिपोर्ट दर्ज हो गई। जमीनों से जुड़े धोखाधड़ी के मामले में अभियुक्त पूर्व में भी आरोपित रहा है और जेल जा चुका है। लालचन्द्र पुत्र भोलाराम निवासी सैक्टर-तीन, कैलाश नगर का आरोप है कि उनके पिता द्वारा गौशाला नगर में परिक्रमा मार्ग किनारे वर्ष 2010 में एक दुकान खरीदी गई थी। आरोप है कि छह दिसंबर 2024 को उक्त सम्पति का मालिक हरिवंश उर्फ़ बच्चू सिंह आया और कहने लगा कि ये दुकान मेरे द्वारा तुम को किराये पर दी गयी है। तुमने दुकान पर लगे बोर्ड को भी हटा दिया है। जब इस बात का विरोध किया तो बच्चू ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। इसके बाद ल...