लखनऊ, अक्टूबर 6 -- लखनऊ, संवाददाता। दुकान बेचने के नाम पर जालसाज ने दोस्त से ही नौ लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने दुकान न मिलने पर रुपये वापस मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर ठाकुरगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। राजाजीपुरम के मो. असलम ने बताया कि बलिया के बेल्थरा रोड बिठुआ निवासी शाहिद से महाराष्ट्र के नूरी जामा मस्जिद जवल लिंक रोड में पढ़ाई के दौरान दोस्ती हुई थी। जुलाई 2021 को शाहिद ने दुबग्गा रिंग रोड पर शिवाला होटल के पास पिता के नाम मकान व दुकान बेचने की इच्छा जताई। इसपर असलम ने शाहिद से 10 लाख रुपये में दुकान का सौदा किया। इसके बदले असलम ने कर्ज लेकर करीब 3.45 लाख रुपये दिये। 5 लाख रुपये कई बार में नकद दिया। लेकिन उसने दुकान की रजिस्ट्री नहीं की। उसके बाद से शाहिद का मोबाइल बंद होने के कारण सं...