गोरखपुर, मार्च 15 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा बाजार स्थित एक बीयर की दुकान पर गुरुवार की रात 10 बजे दुकान बंद होने के बाद एक युवक बीयर मांगने लगा। दुकानदार बीयर देने से मना किया तो मनबढ़ अपने साथियों के साथ मिलकर दुकानदार व उसके बेटे को मारपीट कर घायल कर दिया। दुकान मालिक की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस चार के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट व धमकी का केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। शाहपुर क्षेत्र के राप्ती नगर फेज-3 निवासी विजेंद्र जायसवाल की गुलरिहा बाजार नहर चौराहे के पास एक बीयर की दुकान है। आरोप है कि गुरुवार की रात 10:00 बजे दुकान बंद कर रहा था। इस दौरान अनिल नाम का युवक जबरन बीयर मांगने लगा। बियर खत्म और दुकान बंद होने की बात कहने पर अनिल, उसके दो-तीन अज्ञात साथी भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए मारने-पीटने लगे। आवाज सुनकर पुत्र अमन ...