लखीमपुरखीरी, जनवरी 19 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। शहर के बांकेगंज मार्ग पर सोमवार रात एक व्यापारी से लूट की वारदात से सनसनी फैल गई। घटनास्थल को समझने में पुलिस को समय लग गया। मौके पर सीओ गोला रमेश तिवारी पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल थाना हैदराबाद बताकर जांच शुरू कर दी है। मैलानी थाना क्षेत्र के कस्बा बांकेगंज निवासी व्यापारी राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि रोजाना की तरह सोमवार देर शाम दुकान बंद करके पिकअप से बांकेगंज वापस जा रहे थे। इसी दौरान बांकेगंज मार्ग पर इमलिया मोड़ के पास एक सफेद रंग की चौपहियां वाहन ने गाड़ी को रुकवाया और उस पर सवार लोगों ने लाठी डंडे मारकर हाथ से बैग छीन लिया। घटनास्थल हैदराबाद और मैलानी थाना क्षेत्र की सीमा बताया जा रहा है। राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि बैग में लगभग ढाई लाख रुपया था। वह बैग गायब है।पुलिस क्षेत्राधि...