लखनऊ, मई 9 -- लखनऊ, संवाददाता। सुशांत गोल्फ सिटी स्थित जलसा रिसार्ट के पास कार सवार युवकों ने दुकान बंद कर घर लौट रहे व्यापारी पर हमला किया। रॉड से ताबड़तोड़ वार किए जाने से व्यापारी खून से लथपथ होकर गिर पड़ा। राहगीरों की मदद से युवक ने मामा को सूचना दी। जिसके बाद अस्पताल पहुंचा। कार से उतरते ही रॉड से किया हमला बक्कास निवासी योगेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक गुरुवार की रात भांजा समर प्रताप सिंह दुकान बंद कर घर आ रहा था। जलसा रिसार्ट के पास पहुंचने पर कार सवार लोग आ धमके। उन्होंने समर को आवाज देकर रोका। फिर रॉड से ताबड़तोड़ वार किए। सिर और हाथ में चोट लगने से व्यापारी घायल हो गया। मदद के लिए शोर मचाने पर राहगीरों को आते देख हमलावर फरार हो गए। योगेंद्र प्रताप के मुताबिक करीब छह लोगों हमले में शामिल थे। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी मिश्...