अलीगढ़, सितम्बर 9 -- देहलीगेट क्षेत्र में दुकान बंद करके घर लौट रहे पिता-पुत्र पर कुछ लोगों ने हथौड़े से वार कर दिया। इससे दोनों के सिर में गंभीर चोट आई है। पुलिस ने मामले में एक ही परिवार के सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कनवरीगंज तंबाकू वाली गली निवासी रीना पत्नी दीपक कुमार के अनुसार उनकी गली में सुखदेव पानी वाले से झगड़ा हो गया था। इससे पहले भी कुत्तों के चक्कर में विवाद होने से बचा। आरोप है कि वह रोज दरवाजे पर डंडा लेकर बैठा रहता है और लड़ने की फिराक में रहता है। चार सितंबर को रात करीब 10 बजे रीना के पति व बेटा प्रतीक दुकान बढ़ा कर आ रहे थे, तभी सुखवीर उलझ गया। आरोप है कि उसकी पत्नी, तीनों बेटे प्रतीक, छोटू, हार्दिक ने दीपक व प्रतीक के सिर पर हथौड़े से वार कर दिया। इससे उनके सिर में गंभीर चोट आई। बीचबचाव में आए रीना के जेठ का...