बिजनौर, अक्टूबर 7 -- बिजनौर। जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतियां ने उर्वरक व बीज के प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण किया। निरीक्षण में बीज के 6, कीटनाशक के 3 और उर्वरक के 1 नमूना लिया। निरीक्षण के दौरान दुकान बंद कर भाग जाने पर लाइसेंस निलम्बन की कार्रवाई हुई। सोमवार को तहसील नजीबाबाद के किरतपुर क्षेत्र में उर्वरक बीज एवं कीटनाशक प्रतिष्ठानों मै चौधरी बीज भंडार किरतपुर, मै विपिन रस्तोगी खाद भंडार किरतपुर, मै गहलोत फर्टिलाइजर किरतपुर, मै मनोज ट्रेडर्स, किरतपुर का निरीक्षण किया गया। जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया ने बताया कि निरीक्षण के समय संबंधित विक्रेताओं से बीज के 06 कीटनाशक के 03 एवं उर्वरक का 01 नमूना कुल 10 नमूने लिए गए एवं मै खान खाद भंडार किरतपुर एवं मै कॉल देव खाद भंडार किरतपुर दुकान बंद कर भाग जाने पर दोनों विके्रताओं को कारण ब...