सोनभद्र, अगस्त 14 -- सोनभद्र, संवाददाता। विकास खंड दुद्धी, बभनी, म्योरपुर में संयुक्त रूप से गुरुवार को जिला कृषि अधिकारी और अपर जिला कृषि अधिकारी ने छापेमारी की। इस दौरान बभनी में दुकान बंद कर भाग जाने व फोन करने के बाद भी नहीं आने पर चार बीज भंडार की दुकान को निलंबित कर दिया गया। जिला कृषि अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि दुद्धी सहकारी क्रय विक्रय समिति लिमिटेड दुद्धी, शिवम ट्रेडर्स लीलासी, किसान खाद एवं बीज भंडार लीलासी, राजा चंदोल बीज भंडार लीलासी म्योरपुर, दिनेश बीज भंडार परसाटोला, गुप्ता खाद भंडार एवं कृषि यंत्र परसा टोला, कविता खाद भंडार आसनडीह, सत्यम खाद भंडार आसनडीह बभनी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय शिवम ट्रेडर्स लीलासी म्योरपुर, किसान खाद एवं बीज भंडार लीलासी म्योरपुर, गुप्ता खाद भंडार एवं कृषि यंत्र परसा टोला बभनी व...