गोरखपुर, जुलाई 14 -- पीपीगंज। नगर के वार्ड नंबर 19 निवासी चंदन मद्धेशिया ने पीपीगंज पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह दुकान बंद कर घर जा रहा था। रंजिश में तीन लोगों ने एकजुट होकर मारपीट कर घायल कर दिया। इस मामले में पीड़ित चंदन मद्धेशिया की तहरीर पर पीपीगंज पुलिस तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। पीपीगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के वार्ड नंबर 19 निवासी चंदन मद्धेशिया शनिवार को दुकान बंद कर घर जा रहा था कि अधरा बाबा मंदिर के पास तीन मनबढ़ों ने आपसी रंजिश में मारपीट कर चंदन मद्धेशिया को घायल कर दिया। इस मामले में चंदन मद्धेशिया की तहरीर पर पीपीगंज पुलिस आरोपी अज्जू वर्मा, अमन अग्रहरि, सद्दाम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...