गाजीपुर, जुलाई 8 -- सिधागरघाट, हिंदुस्तान संवाद। कासिमाबाद थाना क्षेत्र के कागजीपुर निवासी चाट गोलगप्पे के एक दुकानदार को रविवार की रात में घर लौटने के दौरान वेद बिहारी पोखरा मोड़ के पास पर बाइक कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। शोर मचाने पर बदमाश भाग निकले। मौके पर पहुंचे लोगों ने सीएचसी कासिमाबाद में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान सोमवार की सुबह मौत हो गई। मामले में दुकानदार के भतीजे ने गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया। मामला पुराने विवाद का बताया जा रहा है। कागजीपुर निवासी 40 वर्षीय जोखन शाह पुत्र फरीद शाह वेद बिहारी पोखरे पर चाट गोलगप्पे की दुकान लगाता है। रविवार की रात को नौ बजे दुकान बंद कर वह घर आ रहा था कि वेद बिहारी पोखरा नहर से आगे गांव के मोड पर बिन...