शामली, जनवरी 16 -- थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के नई बस्ती माजरा निवासी अमित कुमार ने कुछ लोगों पर दुकान पर हमला करने, मारपीट, तोड़फोड़ और नगदी व मोबाइल छीनने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शहर के माजरा रोड निवासी अमित कुमार पुत्र मदनलाल ने बताया कि 14 जनवरी को दोपहर करीब साढ़े 11 बजे वह अपनी दुकान पर अपने छोटे बेटे के साथ बैठा था। इसी दौरान विपिन पुत्र ओमबीर, नितिन पुत्र ओमबीर, ललिता पत्नी विपिन, उसकी सास तथा दो अज्ञात युवक दुकान पर पहुंचे और गाली-गलौच करते हुए उसके बेटे के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि हमलावरों ने दुकान में तोड़फोड़ की और उसका मोबाइल फोन व दुकान में रखी नगदी छीनकर ले गए। जाते समय आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित का कहना है कि इसके बाद आरोपी उसके घर ...