बलिया, अप्रैल 27 -- भरौली, हिन्दुस्तान संवाद। भूसा की दुकान पर सो रहे एक युवक को बाइक सवार बदमाशों ने शनिवार की रात गोली मार दी। पैर में गोली लगने से घायल युवक को सीएचसी नरही पर भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने तीन के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। स्थानीय चट्टी से कुछ दूरी पर बागीचा में स्थानीय गांव के कामेश्वर यादव की भूसा की दुकान है। वहां पर काम करने वाला गांव का 19 वर्षीय भोला वर्मा कुछ अन्य लोगों के साथ सो रहा था। बताया जाता है कि रात करीब साढ़े नौ बजे पहुंचे बाइक सवार बदमाशों ने बिस्तर पर बैठे भोला से बातचीत करने के बाद गोली मार दिया। संयोग से गोली उसके पैर में लगी और वह शोर मचाने लगा। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशा वहां से भागने में कामयाब हो गये। आसपास के ...