हाजीपुर, सितम्बर 23 -- महुआ। ए.सं. दुकान पर से नया मोबाइल लेकर भाग रहे उचक्का को दुकानदार और स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया। हालांकि भागते चोर को पकड़ने के लिए दुकानदार को करीब 2 किलोमीटर तक दौड़ लगाना पड़ा। यह घटना सोमवार की दोपहर महुआ के पातेपुर रोड स्थित वरुण मोबाइल दुकान में हुई। मिली जानकारी के अनुसार दुकानदार वरुण कुमार अपने दुकान पर कुछ ग्राहकों को मोबाइल से जुड़े सामान दिखा रहे थे। इसी बीच कुछ देर से बैठा एक उचक्का उनके दुकान से एक एंड्राइड मोबाइल लेकर भाग निकला। हालांकि दुकानदार और अन्य लोग उचक्का को पकड़ने के लिए वहां से पैदल ही दौड़ने लगे। भागते हुए उचक्का थाना चौक के पास आकर लापता हो गया। हालांकि दुकानदार ने हार नहीं मानी और उन्होंने बाइक से उसे खोजना शुरू किया। इस बीच उन्होंने पुराना बाजार में उसको देखा। जहां से उचक्का फ...