बुलंदशहर, जुलाई 17 -- कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ले में स्थित एक दुकान से सामान लेने गई 9 वर्षीय मासूम के साथ युवक द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। परिजनों ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। नगर की मोहल्ला निवासी ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसकी 9 वर्षीय पुत्री पास स्थित एक दुकान पर सामान लेने गई थी। इसी दौरान दुकान के पास खड़े एक युवक ने पुत्री से छेड़छाड़ की। जब उसने शोर मचाया तो आरोपी युवक वहां से फरार हो गया। मासूम ने मामले की बाबत अपने परिजनों को बताया ।परिजन मासूम को लेकर कोतवाली पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सीओ भास्कर मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।

हिंदी ह...