हापुड़, अगस्त 1 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ा में दुकान पर सामान लेने जा रही बच्ची को बाइक सवार ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। पीड़ित का आरोप है कि चौकी पर शिकायत करने के बाद कोई सुनवाई नहीं हुई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव खेड़ा निवासी सुनील ने बताया कि 28 जुलाई की शाम को दस वर्षीय पुत्री जानवी दुकान से सामान लेने जा रही थी। जैसे ही जानवी होली चौक पर पहुंची तो एक अज्ञात बाइक सवार पुत्री को टक्कर मार कर फरार हो गया। इस दौरान लोगों ने सूचना दी और पुत्री को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद घर भेज दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। बाइक चालक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...