प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 8 -- ढकवा, हिन्दुस्तान संवाद। दुकान पर सामान लेने गई किशोरी को सुनसान स्थान पर रोककर दो युवकों ने छेड़खानी की। उसका फोटो, वीडियो बनाने लगे। शोर पर ग्रामीणों को आते देख आरोपी भाग निकले। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के एक गांव की 14 वर्षीय किशोरी शनिवार शाम गांव की दुकान पर घरेलू सामान की खरीदारी करने गई थी। आरोप है लौटते समय रास्ते में दो लोगों ने उसे रोक लिया। उससे छेड़खानी करते हुए उसकी फोटो, वीडियो बनाने लगे। किशोरी के शोर पर आसपास के लोग आने लगे तो आरोपी धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पूरे धनी के एक युवक और मढ़रामऊ के युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। एसओ धीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टी...