रुडकी, जून 23 -- कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित एक दुकान पर सोमवार को ग्राहक बनकर आए युवक ने दुकानदान का मोबाइल चोरी कर लिया। दुकानदार को काफी देर बाद उसका मोबाइल चोरी होने की जानकारी मिली। कस्बे के मुख्य बाजार में कस्बा निवासी अतुल जैन की बिस्कुट-नमकीन आदि की दुकान है। सोमवार दोपहर के समय एक व्यक्ति दुकान पर सामान लेने आया था। व्यक्ति ने दुकानदार को 50 रुपये देकर पेय पदार्थ मांगा। दुकानदार फ्रीज से बोतल निकालने के लिए काउंटर से हटकर फ्रीज तक गया तो व्यक्ति काउंटर पर रखा फोन लेकर फरार हो गया। कुछ देर तक युवक ग्राहक को पेयपदार्थ देने के लिए उसे तलाशता रहा। इसके बाद वह बोतल फ्रीज में रखकर काउंटर पर बैठा तो मोबाइल गायब मिला। मोबाइल नहीं मिलने पर दुकानदार ने पड़ोस के दुकानदारों को घटना की जानकारी दी। दुकानदार ने आसपास में आरोपी व्यक्ति को पकड...