पीलीभीत, नवम्बर 22 -- पूरनपुर। दुकान पर सामान लेने गई छह साल की बालिका के साथ दुकानदार ने मारपीट की। विरोध करने परिजनों को पीटा। घर में घुसकर तोड़फोड़ की। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नगर के मोहल्ला वमनपुरी की रहने वाली चंदा बेगम पत्नी अनीस अहमद बताया कि उनका परिवार मजदूरी करके जीवन यापन करता है। 19 नवंबर को उनकी पौत्री अदीरा घर के पड़ोस में मौजूद मन्नू की परचून की दुकान पर सामान लेने गई थी। आरोप है दुकानदार ने उनकी पौत्री के साथ मारपीट करते हुए सड़क पर पटक दिया। शोरशराबा होने पर अनीस अहमद ने बचाने का प्रयास किया तो मन्नू ने उन्हें धक्का दे दिया। चंदा बेगम के विरोध करने पर मन्नू, राजा, यासीन टिंकू पुत्रगण बुद्धन खान और मन्नू का लड़का अरीब उनके घर में घुस आए और तोड़फोड़ करने लगे और पांच हजार का नुकसान कर दिया। सभी ने च...