गाज़ियाबाद, जुलाई 21 -- मोदीनगर। रेलवे स्टेशन के पास दुकान पर सामान खरीदने के विवाद में कांवड़िये से मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच कर रही। दिल्ली के त्रिलोकपुरी कॉलोनी निवासी रिषभ ने बताया कि हरिद्वार से जल लेकर आ रहे थे। रविवार रात को वह गंगाजल लेकर मोदीनगर पहुंचे और थाने के पास स्थित एक कांवड़ सेवा शिविर में ठहर गए। रात ग्यारह बजे के आसपास वह रेलवे स्टेशन के पास एक दुकान से सामान खरीद रहे थे। दुकान पर तीन-चार युवकों से उनका विवाद हो गया। इस पर युवकों ने रिषभ की पिटाई कर दी। मारपीट के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने कांवड़िये को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया । पीड़ित ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से हमलावरों की तलाश कर रही।

हिंदी हिन्दुस्त...