बुलंदशहर, मई 19 -- खानपुर। नगर में एक दुकान पर दुकानदार का ग्राहकों से शराब पीने से मना करना भारी पड़ गया। शराब पी रहे युवक ने अपने मित्रों को फोन कर बुला लिया और दुकानदार के साथ जमकर मारपीट की। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी ने फैसले का भी दबाव बनाया और मना करने पर फिर से मारपीट की। नगर निवासी लवकुश सैनी जहांगीराबाद बस स्टैंड शराब ठेके के पास कनफेक्शनरी की दुकान करता है। शनिवार शाम क्षेत्र के गांव लड़ाना निवासी विशाल अपने दो दोस्तों के साथ दुकान पर शराब पीने लगा। मना करने पर गाली गलौच शुरू कर दी। दुकानदार द्वारा विरोध करने पर जमकर मारपीट की और भाग गए। पीड़ित व्यापारी लवकुश के अनुसार मामला बढ़ता देख आरोपी ने फैसले के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया और थाने के पास पेट्रोल पंप पर बुला लिया। वहां पहुंचने पर पहले से घात लगाए बैठे विशाल के साथियों ने ...